#4 ये अंडरटेकर का आखिरी मैच होगा
हर वो चीज़ जिसकी शुरुआत होती है उसका अंत भी निश्चित है, और कुछ यही अंडरटेकर के 3 दशक लम्बे करियर के साथ भी है। उन्होंने हर वो चीज़ पाई है जिसकी लोग कामना करते हैं, इसलिए अब जब उनके रिटायरमेंट के बारे में लगातार काफी समय से बात हो रही है तो ये मुमकिन है कि ये वो आखिरी मैच हो जिसके बाद अंडरटेकर अपने करियर को अलविदा कह दें। अब एक इतने सम्मानित करियर को एक सही सम्मान होगा उनके मैच को मेन इवेंट में जगह देना और WWE ये तो कर ही सकता है।
Edited by Staff Editor