#3 ये एक अद्भुत मैच होगा
पिछले साल के रॉयल रंबल और रैसलमेनिया पर रोमन रेंस वाले मैच ने हमें ये दिखाया कि अंडरटेकर उस साल उतने अच्छे नहीं दिख रहे थे, पर ये साल दूसरा है। इस समय की खबरों के मुताबिक वो एकदम स्वस्थ हैं और ये फैंस के लिए अच्छी खबर है। उनके रैसलमेनिया 25 और 26 पर शॉन माइकल्स के साथ हुए मैचेज़ एक 5* मैच की श्रेणी में थे। अब डैथ वैली से आए इस अद्भुत परफ़ॉर्मर ने अपने करियर में कई ज़बरदस्त मैचेज़ लड़े हैं, और यही बात सीना के लिए भी कही जा सकती है। इनके बीच मैच कई सारी पावर मूव्ज और नियर फाल्स के साथ होगा, और अगर ये मैच ऑफ द ईयर कहा जाए तो कोई गलती नहीं होगी।
Edited by Staff Editor