कई लोग रिक फ्लेयर को "लिमोजिन राइडिंग", "जेट फ्लाइंग" "किस स्टीलिंग", व्हीलिंग -डीलिंग" ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम मानते हैं। WWE और प्रो रैसलिंग इलस्ट्रेटेड (पीडब्लूआई) के 16 टाइम वर्ल्ड चैंपियन के रूप में पहचाने और कई लोगों के दौर हर समय सर्वश्रेष्ठ रैसलर माने जाने के बावजूद कई मामलों में 2013 में डेब्यू करने वाली उनकी बेटी शार्लेट फ्लेयर हमें उनसे ज्यादा बेहतर नज़र आयीं।
साबित करने की कोशिश करेंगे कि क्यों शेर्लोट रिक फ्लेयर से आगे निकल चुकी हैं -
Advertisement
5 - रिक फ्लेयर हल्क होगन का जरूरत से ज्यादा आंके गए विकल्प थे
डेव मेल्टज़र, वेड केलर और कई WWE के उम्रदराज सदस्य आपको रिक फ्लेयर ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम रैसलर हैं लेकिन हम चाहतें हैं की आप अपनी आँखों का प्रयोग करें और रिक फ्लेयर के काम करने के तरीके पर गौर करें। क्योंकि रैसलिंग के उम्रदराज सदस्यों ने रिक फ्लेयर के "लिमोजिन राइडिंग", "जेट फ्लाइंग" "किस स्टीलिंग", व्हीलिंग -डीलिंग" जैसे ट्रेडमार्क को देखते हुए ही अपनी उम्र गुजारी है।
वे किसी रैसलर के निभाए जा रहे करैक्टर के फैन थे और उन्होंने उस समय WWF नाम से चल रही इस कंपनी के सबसे बड़े रैसलर हल्क होगन के विकल्प के तौर पर उन्हें जरूरत से ज्यादा प्रचारित किया।
Advertisement
हल्क होगन रिक फ्लेयर से कम से कम 10 गुना बड़े सुपरस्टार थे लेकिन इस तथ्य के बावजूद रैसलिंग मीडिया ने दोनों को ही 80 और 90 के दशक में समान स्तर पर रखा। वास्तव में होगन की तरह ही, फ्लेयर के चुम्बकीय व्यक्तित्व और करिज़्मे ने लोगों का ध्यान उनकी रिंग में सीमित क्षमता से हटा दिया था।
हालांकि रैसलमेनिया 8 के मेन इवेंट के मैच के रूप में होगन बनाम फ्लेयर का मैच न चुने जाने से विंस असहमत थे। क्यों इसके बारे में आगे कभी चर्चा करेंगे। ब्रेट हार्ट ने फ्लेयर के लिए जो कहा था उसका संदर्भ यहां बिल्कुल सही बैठता है - ब्रेट ने कहा था -
"खुद का प्रमोशन करना किसी भी रैसलर के लिए इस बिज़नेस में खुद को बनाए रखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण बात है"
Advertisement
"रिक फ्लेयर ने फैंस की एक बहुत बड़ी संख्या को यह मनवा दिया था कि वो इस बिज़नेस में सबसे बेहतरीन हैं - ऐसा करने में कुछ भी गलत नहीं था। यहां तक कि उन्होंने तो खुद को भी इस बात का यकीन दिला दिया था।
1 / 5
NEXT
Published 23 Feb 2017, 16:18 IST