4 - रिक फ्लेयर की हरकतें बेहूदा और शर्मनाक थी और हैं
जबरदस्ती का बढ़ावा पाए रिक फ्लेयर रिंग के बाहर जैसी हरकतें करते थे, वह बहुत हैरान करती हैं। नशे की हालत में की गयी हरकतों से लेकर अपने कई तलाक और कई गिरफ्तारियों को लेकर पब्लिक में किये गए बेवकूफी भरे कमेंट तक, रिक फ्लेयर पब्लिक रिलेशन की बेहूदा कोशिशे किया करते थे जबकि इसके विपरीत शार्लेट बिना किसी ऐसी हरकत के ही WWE के लिए एक बड़ी और खास पीआर एसेट हैं।
शार्लेट बहुत पहले गिरफ्तार हुई थीं लेकिन इसके बाद से वो लगातार WWE के लिए बहुत अच्छा सौदा साबित हुई हैं। वे कई मीडिया प्लेटफार्म पर WWE का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं जिसमे मसल्स एंड फिटनेस मैगज़ीन का कवर भी शामिल है।
यह कहना बिल्कुल सही होगा कि फ्लेयर ने WWF /WWE के अपने कैरियर के ज्यादातर हिस्से में जो किया उसके दम पर वो ज्यादा दिनों तक इस फील्ड में टिके नहीं रह सकते थे और WCW में अनुशासन नहीं रखने के बाद उन्हें उतनी शर्मनाक हरकतें करने का मौका भी नहीं मिलता जितनी कि उन्होंने कर दी।
Edited by Staff Editor