3 - शार्लेट ज्यादा बेहतर एथेलीट हैं
Ad
Ad
Ad
यह बहुत मुश्किल है कि शार्लेट का कोई मैच अच्छा न हो। शेर्लोट विमेन रैसलिंग का चेहरा बदलने वालों में सबसे आगे रही हैं। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है जिसकी बराबरी इतिहास के केवल कुछ सुपरस्टार ही कर सकते हैं। फिर से रैसलिंग के वही उम्रदराज लोग आपसे कहेंगे कि फ्लेयर पूरे घंटे तक मनोरंजन करने वाले रैसलर थे।
Ad
हालांकि वास्तव में यह 60 मिनट बेहद बोरिंग मिनट होते थे जिनका कोई मतलब नहीं बनता था। फ्लेयर अपने शरीर के एक अंग जैसे की पैर का एक समय में 10 -15 मिनट के लिए काम लेते थे फिर अचानक ही हैडलॉक लगाते थे जिसमें की अधिकतर समय निकल जाता था।
Ad
Ad
इसके बाद वे हाई स्पॉट के लिए कहते थे और फिर से माहौल में गर्मी लाने की कोशिश करते थे और फिर अगले 10 मिनट अपने रेस्ट होल्ड से और उबाते थे। शार्लेट शायद 45 - 60 मिनट तक नहीं लड़ पाएं लेकिन 20 - 30 मिनट के मैचों की उनकी एक लंबी सीरीज है जो एनर्जी और रोचकता के मामले में रिक फ्लेयर के मैचों को काफी पीछे छोड़ देती हैं।
Ad
Ad
शार्लेट ने उन जगहों पर रैसलिंग की है जहां अपने करियर के किसी भी मोड़ पर रिक फ्लेयर नहीं लड़ पाए। अगर बेहतर रैसलर की बात करें तो शार्लेट शानदार हैं। अपने पिता जिनकी थुलथुल छाती और निकला हुआ पेट मैच के दौरान आपके ध्यान को भंग करता है, उनके विपरीत शार्लेट काफी फिट और बेहतरीन शारीरिक स्थिति में हैं।
Ad
Edited by Staff Editor