2 - शार्लेट किसी एक प्रोमो के लिए ही प्रयोग होने वाली रैसलर नहीं हैं
Ad
Ad
गलत मत समझिये लेकिन कभी कभी अपने कुछ मैचों को रिक फ्लेयर केवल प्रोमो की मदद से ही बेचने में सफल हो जाते थे। लेकिन हर बार ये एक ही तरह के प्रोमो होते थे। ये कुछ ऐसे ही होते थे जैसे आप किसी हील को पिटते या किसी बेबी फेस रैसलर को जीतते हुए देखना चाहते हो।
Ad
स्टोरीलाइन में उनके विरोधी रैसलर के करैक्टर पर निर्भर करता था। आपको इसमें रिक फ्लेयर से ज्यादा रुचि हो या न हो लेकिन वे अपनी हर लड़ाई में इसे ही बार बार दोहराते थे। शार्लेट इस मामले में भी उनसे काफी बेहतर हैं। कम विरोधियों और लाइव टीवी के 52 हफ़्तों में एक भी बार शार्लेट को एडिटिंग का कोइन फायदा नहीं मिला।
Ad
Ad
वे अपने अच्छे प्रदर्शन से न केवल अच्छे प्रतिद्वंदियों की कमी से ही बाहर आयीं बल्कि जरूरत से ज्यादा एक्सपोज़र के खतरे से भी बची रहीं। अभी तक वो WWE की सबसे हॉटेस्ट हील बनी हुई हैं। रिक फ्लेयर ने अपने पूरे करियर के दौरान रैसलिंग का जो स्तर दिखाया शार्लेट ने पिछले दो सालों में ही उससे कहीं ज्यादा दिखा दिया है।
Ad
Edited by Staff Editor