1 - रिक फ्लेयर के मैच बहुत अच्छे स्तर के नहीं होते थे
Ad
Ad
Ad
Ad
हालांकि स्टिंग और स्टीमबोट जैसे रैसलरों के साथ रिक फ्लेयर ने कुछ अच्छे मैच पाए लेकिन ये मैच समय के साथ नहीं थे और जब वे किसी कम स्तर के विरोधी के साथ होते थे तब उनके मैच बेहद धीमे, उबाऊ और बिना ताल मेल वाले बन जाते थे।
Ad
ब्रेट हार्ट ने एक बार एक कहानी सुनाई थी -
" मुझे याद है, फ्लेयर रैंडी सैवेज के साथ काम कर रहे थे जो मेरी तरह ही इस बकवास कि रिक फ्लेयर कितने महान थे, मैं यकीन तब करने लगा था जब 1 सितंबर 1992 को हरशे में उनके पास सैटरडे नाईट का मेन इवेंट था।
"किसी तरीके से फ्लेयर WWF चैंपियन बन गए थे और विंस ने बेहद सावधानी से इस बेहद महत्वपूर्ण मैच के लिए एक विस्तृत स्टोरीलाइन तैयार की थी। "
"मेरे पिता हमेशा ही फ्लेयर को "रूटीन मैन " बुलाते थे - क्योंकि वो ठीक एक ही चीज हर रात दोहराते थे और हमेशा इसी में ही उलझे रहे। जब यह देखकर विंस दंग हो रहे थे कि रिक वैसा बिल्कुल नहीं कर रहे थे जैसा कि उन्होंने उनसे करने को कहा था, तब बैक स्टेज मॉनिटर पर विंस के बगल में खड़े होकर मैं इस मैच को लाइव देख रहा था। "
"गुस्साए विंस परदे से बाहर आते ही फ्लेयर से मिले और रैंडी और फ्लेयर दोनों के ये मैच ठीक वैसे ही दोबारा लड़ने को कहा जैसा कि उन्होंने पहले प्लान किया था। "
"यहां तक कि उसके बाद भी जैसा मुझे याद है , फ्लेयर विंस को प्रभावित नहीं कर पाए। निजी तौर पर , मेरे या मेरे किसी प्रतिद्वंदी के द्वारा कभी भी और किसी भी प्रमोशन में हुई ऐसी बेइज्जती से मैं खुद बेहद शर्मिंदा होता। "
"मुझे याद है कि मैंने रैंडी से कहा था कि फ्लेयर "30 मिनट के नॉन स्टॉप नॉन साईकॉलोजी " हैं और रैंडी ने अपना सर हिलाया और मेरे साथ हँसने लगे कि यह कितनी सही बात थी। मैं पहले से ही बता सकता हूं कि रिक फ्लेयर कहीं और किसी प्रकार से भी एक महान वर्कर नहीं थे। "
Edited by Staff Editor