#2 एजे स्टाइल्स ने जिंदर महल को हराया
यहां पर हम जिंदर महल की तारीफ करना चाहेंगे। द फिनॉमिनल एजे स्टाइल्स के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया और दर्शकों को मजेदार मैच दिया।
मैच की शुरुआत धीमी रही जिसमें दर्शकों ने भी शुरू में ज्यादा रुचि नहीं ली लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढ़ा इसमें रोमांच बढ़ता गया। स्टाइल्स के काल्फ क्रशर में फंसकर जिंदर महल ने टैप आउट कर दिया और अब ये फिउड खत्म हो चुका है।
#1 YEP मूवमेंट की सफलता
पीपीवी की रात सबसे चर्चित मैच सैमी जेन और केविन ओवंस बनाम रैंडी ऑर्टन और शिंस्के नाकामुरा रही। इस मैच की खास बात इसमें मौजूद दो रेफरी थी।
इस मैच में सब कुछ सही रहा और दोनों रेफरी के बीच तनाव देखने मिला। मैच में ऐसे कई लम्हें थे जहां दोनों अथॉरिटी के बीच झड़प की नौबत आ गयी। मैच जिस अंदाज में बढ़ रहा था उससे दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर था।
लेखक: अरिंदम रॉय, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी