जब हम WWE के सफल एरा की बात करते हैं तो उसमें सीएम पंक का नाम लिए बिना हम आगे बढ़ नहीं सकते हैं। सीएम पंक एक ऐसे सुपरस्टार हैं, जो अपने बलबूते पर सब कुछ करने की क्षमता रखते हैं। WWE चाहे उन्हें एक 5 स्टार मैच में शामिल करें या न करें वह खुद के प्रदर्शन के दम पर उस मैच को 5 स्टार बना देते हैं। फैंस उन्हें हमेशा पंसद करते थे जब वह WWE में थे और अब वह WWE में नहीं है, तब भी वह फैंस के सबसे चहेते सुपरस्टार्स में से एक हैं। WWE के सबसे लोकप्रिय और कामयाब सुपरस्टार्स में से एक सीएम पंक, 2014 में रहस्यमय परिस्तिथियों में कंपनी से रिलीज कर दिए गए थे। पंक का WWE से चले जाना WWE यूनिवर्स के लिए एक बड़ा झटका था और यह जब तक पंक ने खुद ही उनके कंपनी को छोड़ने के कारणों से पर्दा नहीं उठाया तब तक लगातार इसपर चर्चा होती रही और कयास लगाए जाते रहे। आइए एक नजर डालते है उन कारणों पर कि आखिर सीएम पंक WWE में पंसद किए जाने वाले सुपरस्टारों में से एक हैं:
वह हमेशा से रैसलिंग फैन रहे हैं
सीएम पंक को WWE में आज भी यूं हीं पंसद नहीं किया जाता है. इसके पीछे कई कारण हैं। एक कंपनी के लिए उसके सुपरस्टार की हमेशा प्रतिष्ठा होती है, और जब उसके सुपरस्टार कहीं जाते हैं तो वह आमतौर पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुछ समय बिताते हैं। पंक शुरु से ही रैसलिंग फैन रहे हैं, जब वह साल 2000 में शुरुआत में अपने दिनों की शुुरुआत कर रहे थे तो वह जिस तरह से रैसलिंग के फैन थे, आज भी उनमें उसी तरह का जूनून देखने को मिलता है।
वह जॉन सीना नहीं हैं
रिंग में अपनी क्षमता और माइक कौशल के बावजूद एक ऐसी चीज थी, जिसने उन्हें WWE के साथ जुड़ने में मदद की। सीएम पंक में क्षमता थी कि वह खुद को जॉन सीना के विरोधी के रुप में दर्शा सकते थे। WWE के ज्यादातर फैंस जॉन सीना के एकाधिकार से थक चुके थे, वह कंपनी के लिए विंस द्वारा चुने गए एक पोस्टर बॉय थे। इसके बाद सीएम पंक ने खुद को अलग तरह से पेश किया और यह दिखाया कि वह जॉन सीना नहीं हैं। पंक के रिंग में कामों की फैंस ने काफी सरहाना की।
वह समझते हैं कि कहां रैसलिंग गलत है
सीएम पंक की रिंग में क्षमता और कौशल के अलावा उनकी सबसे खास बात यह है कि वह इस बात को अच्छी तरह से समझते हैं कि रैसलिंग में क्या गलत है और क्या सही। सीएम हमेशा इस बात का ध्यान रखते हैं और यह समझने की कोशिश करते हैं कि कहीं कोई गलती तो नहीं है, और इसे कहना कोई गलत नहीं होगा कि पंक के समय में WWE का सबसे समय था, और यह सब हम अच्छी तरह से जानते हैं।
वह सब कुछ कर सकते हैं
एक WWE सुुपरस्टार के रुप में आपको दो चीजों की सबसे ज्यादा जरुरत होती है, पहली रैसलिगं की टेक्निक और दूसरा माइक कौशल। अगर आप WWE में टॉप सुपरस्टार को देखेंगे तो आप उनमें यह सारी खूबी जरुर देेखेंगे। कंपनी में जब रॉक, स्टोन कोल्ड ऑस्टिन और ट्रिपल एच एक ही समय में आए और सारे सुपरस्टार इन दोनों चीजों में बेस्ट थे, और इसी कड़ी में सीएम पंक का नाम भी शामिल है उनमें सब कुछ करने की क्षमता हैं।
पैसे के अलावा वह दूसरी चीजों से प्रेरित होते हैं
'समर ऑफ पंक' के प्रोमो के दौरान जिसमें पंक, सीना और ट्रिपल शामिल थे। इस दौरान सीओओ ने अंडरडॉग की आवाज में सीएम पंक की स्थिति को चुनोती दी, जिसमें उन्होंने दावा किया वह कंपनी में अतिरिक्त लाभों के लिए कंपनी को पकड़ रह हैं। इसके जवाब में पंक ने बड़ी ही ईमानदारी के साथ जवाब दिया कि वह इस जगह पर अपने टैलेंट की वजह से है और जिसका वह वेतन पाते हैं। पंक ने 2011 में मिले बड़े रोल के बाद चुप रह सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और 3 साल बाद कंपनी को छोड़ दिया। इससे साबित होता है कि वह पैसे से ज्यादा बाकी चीजों से प्रेरित हैं और उनकी यही विशेषता फैंस को उनके करीब लाती है।