मॉर्डन एरा में सबसे लंबे समय तक WWE चैंपियन
अगर आपने साल 2011 में मनी इन द बैंक पीपीवी में जॉन सीना और सीएम पंक के बीच WWE चैंपियनशिप मैच को नहीं देखा है तो फिर आपने कुछ नहीं देखा, आपको जरुर समय निकालकर इस 5 स्टार मैच को देखना चाहिए। इस मैच से सीएम पंक ने स्टारडम का सफर किया। सीएम पंक ने सीना को हराकर रिकॉर्ड 434 दिनों तक WWE चैंपियनिशप पर कब्जा जमाए रखा। वाकई सीएम पंक इस टाइटल के हकदार थे।
Edited by Staff Editor