पंक ने इंडिपेंडेंट परफॉर्मर्स के लिए बनाया रास्ता
अगर हम अभी 90 के दशक में होते तो शायद हम फिन बैलर जैसे रैसलर को पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बनते नहीं देखते। इसका सबसे बड़ा कारण हैं सीएम पंक, क्योंकि WWE में अपने करियर के दौरान कुछ न कुछ अलग करने की कोशिश करते थे। हम इस बात से इंकार नहीं कर सकते हैं कि सीएम पंक अपने समय में WWE में बदलाव के पक्षकार थे। उनका मानना था कि कई रैसलर्स इतने फिट नहीं होते हैं जिससे वह पोस्टर बॉय बन जाएं, लेकिन अपनी मेहनत ओर लगन से कंपनी को आगे ले जा सकते हैं। WWE ने कहीं न कहीं इस विचार को माना जिसके फलस्वरूप हमें NXT से मेन रोस्टर में कई सुपरस्टार देखने को मिलते हैं।
Edited by Staff Editor