5 कारण जिनकी वजह से सीएम पंक को WWE छोड़कर UFC में नहीं जाना चाहिए था

1-1487498307-800

#3 पंक एक मरती हुई जाती के आखिरी प्रमाण थे

3-1487498359-800

एक ऐसी एरा जहां सब हीरो हैं जैसे कि जॉन सीना आदि। पंक ने कुछ ऐसा किरदार निभाने की ठानी जो कि उन दर्शकों को आकर्षित करने लगा था, जिन्होंने WWE से अपना इंट्रेस्ट खो दिया था। मैं खुद पंक को दीवार का एक ईंट न होने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। पंक ने ऐसा कदम उठाया था, जो बांकी दर्शकों को WWE की ओर खींचने में मदद कर रहा था। उन्होंने WWE की ओर दर्शकों के आकर्षण कम होने की समस्या को दूर करने की कोशिश की थी, और दर्शकों को वापस WWE की ओर खींचा था। PG एरा में पंक ही एक ऐसे कलाकार थे जो कि बच्चों और बड़ों दोनों की पसंद बने हुए थे। पंक आज नाकामुरा, फिन बैलर, सैमी जैन जैसे रैसलर के साथ काफी अच्छे तरीके से साझेदारी कर पाते अगर वे कॉन्ट्रैक्ट कैंसल नहीं करते। जहां WWE के पुराने फैन्स आज सीना और रेंस को मिल रहे अंधाधुध समर्थन से परेशान हो चुके हैं, वहीं अगर इन्हें एक नई लहर का एहसास होता अगर ऊपर बताए गए रैसलर सब मिलकर दर्शकों के सामने परफॉर्म बरपाते। इससे हमें हसल लॉयल्टी रिस्पेक्ट जैसी बातें रोज़ रोज़ सुनने को नहीं मिलती। बड़े दुःख की बात है कि अगर ऐसा होता भी है तो पंक यहां आसपास मौजूद नहीं होंगे।