5 कारणों से कोडी रोड्स ने Double or Nothing में ट्रिपल एच का मजाक उड़ाया 

Cody Rhodes with Triple H's trademark sledgehammer (Image courtesy: ITV)

#2 ताकि सोशल मीडिया पर AEW की चर्चा होने लगे

Cody

जब ट्रिपल एच ने AEW का मज़ाक उड़ाया था तो सभी फैंस सोशल मीडिया पर चर्चा करने लगे थे। इसके बाद कोडी ने भी पलट वार किया और उस समय WWE फैंस का ध्यान भी इस नई कंपनी पर गया। कई फैंस के अनुसार WWE हमेशा दुनिया की सबसे बड़ी रैसलिंग कंपनी बनकर रहेगी और कोई दूसरी कंपनी उसे पीछे नहीं छोड़ सकती है। जिन फैंस ने डबल और नथिंग को देखा है उनके अनुसार WWE को कड़ी टक्कर मिलेगी और शायद वो AEW से आगे ना बने रह सके।

अब AEW को लाखों फैंस का सपोर्ट मिल रहा है लेकिन अभी भी रैसलिंग फैनबेस का बड़ा हिस्सा WWE के पास है और शायद उनकी अटेंशन पाने के लिए ही कोडी ने ट्रिपल एच का मज़ाक बनाया है। अब सिर्फ AEW के फैंस ही नहीं बल्कि WWE के फैंस भी इस हादसे के बारे में बात कर रहे हैं।

Quick Links