प्रोफेशनल रैसलिंग में डेनियल ब्रायन हर हफ्ते चर्चा का विषय होते हैं। 35 साल में उनका प्रोफेनल रैसलिंग से रिटायमेंट लेना पूरी दुनिया को हैरान कर गया। उनके फैंस को बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ कि उनके पसंदीदा सुपरस्टार ने इतनी जल्दी रिटायरमेंट ले ली। हालांकि कई मौको पर डेनियल ब्रायन रिंग में वापसी की इच्छा जता चुके हैं। इसके अलावा वह पूर्व ROH चैंपियन कोडी रोड्स को फाइनल बैटल 2018 के लिए चैलेंज कर चुके हैं, जिसका मतलब है कि वह एक बार रैसलिंग करने जा रहे हैं लेकिन सवाल ये उठता है आखिर कब? हमारे ख्याल से अगर वह वापसी करते हैं तो वह रॉयल रंबल भी जीत सकते हैं। आज हम 5 ऐसे कारण बताने जा रहे हैं जिससे हम कह सकते हैं कि डेनियल ब्रॉयन 2018 रॉयल रंबल मैच जीत सकते हैं।
फैंस की पंसद
आखिर बार फैंस के पसंदीदा सुपरस्टार एज ने साल 2010 में रॉयल रंबल मैच में जीत हासिल की थी। WWE ने एज को जीताकार फैंस का ध्यान रखा। रैसलमेनिया को ध्यान में रखते हुए WWE को एक बड़े प्लान की जरुरत है और ऐसे में डेनियल ब्रॉयन का रॉयल रबंल में वापसी करना जीतना सबसे अच्छा होगा। इसके अलावा डेनियल फैंस के फेवरेट हैं ऐसे में WWE को इससे काफी फायदा होने वाला है।
ब्रायन ने कभी रॉयल रंबल मैच नहीं जीता
प्रोफेशनल रैसलिंग में डेनियल ब्रायन एक बहुत बड़ा नाम है और शायद हमें यह बताने की जरुरत नहीं है कि उन्होंने प्रोफेशनल रैसलिंग में कितना नाम कमाया है। बावजूद इसके डेनियल ने अभी तक एक भी रॉयल रंबल मैच में जीत हासिल नहीं की है। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इस साल के रंबल में वह जीत हासिल कर सकते हैं क्योंकि वह इस जीत के वाकई हकदार हैं।
हाल के सप्ताह में विवाद
मिज़ और डैनियल ब्रायन को 2010 से एक प्रतिद्वंद्विता में तल्लीन कर दिया गया है! क्या आप विश्वास कर सकते हैं? इन दोनों सुपरस्टारों ने अब कुछ समय के लिए केफेब को जीवित रखा है। 2016 में स्मैकडाउन लाइव पर उनकी प्रतिद्वंद्विता उस समय डब्ल्यूडब्ल्यूई में सर्वश्रेष्ठ चीजों में से एक थी। रॉ की पिछली रात ब्रॉयन के सेगमेंट में द मिज ने दखल दिया था, तो क्या हम ये मान लें कि इनके बीच दुश्मनी अभी भी हो सकती हैं। खैर हम तो यही उम्मीद कर रहे हैं कि इनके बीच एक शानदार स्टोरीलाइन बने और डेनियल रंबल मैच में शामिल हो।
अथॉरिटी के संघर्ष को खत्म करने का समय
पिछले कुछ महीनों से शेन, ब्रायन , केविन और स्टाइल्स के बीच चल रही दुश्मनी को खत्म करने का समय आ गया है। हालांकि इस कहानी ने एक समय कई चीजें दिलचस्प बना दी थी, लेकिन अब चीजें बोरिंग हो गई है। हमारे ख्याल से ब्रायन की रॉयल रंबल में जीत अथॉरिटी के सर्घष को खत्म करने के लिए सबसे अच्छी चीज होगी। ब्रायन की ये जीत अथॉरिटी फिउड को शानदार बना सकती है।
एजे स्टाइल्स बनाम डेनियल ब्रायन
डेनियल ब्रायन के रॉयल रंबल मैच जीतने का जो सबसे बड़ा कारण है वह है डेनियन ब्रायन बनाम एजे स्टाइल्स का मैच। अपनी-अपनी जनरेशन के दो सबसे शानदार रैसलर के बीच सबसे बड़े ग्रैंड स्टेज पर मैच होना प्रोफेशनल रैसलिंग के फैंस के लिए सबसे बड़ा गिफ्त होगा। डेनियल ब्रायन बनाम एजे स्टाइल्स के बीच फिउड के लिए WWE यूनिवर्स बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है। लेखक: ऑर्यन मेहता, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव