#4 एक बढ़िया मैच नहीं होगा
डैनियल ब्रायन को रैसलमेनिया 34 पर एक आखिरी बार लड़ने के लिए WWE के डॉक्टर्स से परमिशन मिलने की पूरी उम्मीद है और खासतौर से तब जब उन्हें कंपनी के बाहर के कई डॉक्टरों ने रैसलिंग करने की परमिशन दे दी है और वो केवल WWE के अप्रूवल का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि ब्रायन को इस बार काफी सावधानी बरतनी होगी जिसका मतलब यह है कि अपने पूरे करियर में हाइ-फ्लाइंग एक्शन और ज्यादा रिस्क लेने के लिए जाने गए ब्रायन वो सब करते नहीं दिखेंगे। ब्रायन लंबी मार-पीट वाला मैच भी नहीं ले सकते और उन्हें तेजी से खत्म होने वाले एकतरफा मैच की जरूरत होगी।
Edited by Staff Editor