#3 योग्य विपक्षियों की कमी
सबको पता है कि एक मैच कितना बेहतर हो सकता है इसकी पूरी जिम्मेदारी रिंग में लड़ रहे विपक्षी पर होती है और डैनियन ब्रायन बनाम शेन मैकमैहन का मैच बढ़िया साउंड नहीं कर रहा है। शायद यह इसलिए हो सकता है क्योंकि WWE चाहती है कि इस मैच में विजेता के रूप में शेन मैकमैहन ही निकले। डैनियल ब्रायन इस मैच को चोट की वजह से नहीं खेल सकते हैं तो वहीं मैकमैहन ने पिछले समय में कुछ शानदार रैसलिंग की है। दुर्भाग्यवश मैकमैहन, WWE और फैंस के लिए डैनियल ब्रायन को अब वैसा विपक्षी नहीं माना जा सकता है। कुछ लोग सोच सकते हैं कि WWE को रैसलमेनिया 34 पर ब्रायन के लिए कोई दूसरा विपक्षी खोजना चाहिए लेकिन शिंस्के नाकामुरा बनाम एजे स्टाइल्स मैच को WWE टाइटल के लिए रखने और द मिज़ के मंडे नाइट रॉ में वापस आने के बाद ज्यादा विपक्षी बच नहीं रहे हैं।