#2 चोटिल होने का खतरा
भले ही फैंस को यह बात कबूल ना हो लेकिन यदि डैनियल ब्रायन एक और बार रिंग में कदम रखने के बारे में सोचते हैं तो उनके दोबारा बुरी तरह चोटिल होने के आसार काफी ज्यादा हैं। यह तो सही है कि यदि WWE वास्तव में उन्हें एक और मैच के लिए रिंग में रखने जा रही है तो वो उनकी पूरी सुरक्षा करने की कोशिश करेंगे लेकिन शायद ऐसा करना भी काफी नहीं होगा। अंत में जब एक और मैच के लिए वापसी करने के बारे में ब्रायन और उनके फैंस सोचेंगे तो उनके दिमाग में उनका स्वास्थ्य सर्वप्रथम होना चाहिए। क्या यह सही होगा कि एक और मैच खेलने के चक्कर में ब्रायन खुद को चोटिल कर बैठें और फिर पूरी जिंदगी उस चोट को झेलें?
Edited by Staff Editor