#1 साबित करने के लिए कुछ नहीं बचा है
WWE ने भले ही डैनियल ब्रायन को उनके पूरे WWE करियर के दौरान कई बार परेशानी में डाला है खासतौर से 2013 में जब ब्रायन ने साल के सेकंड पार्ट में टाइटल को चेस किया था लेकिन उन्होंने खुद के B प्लस प्लेयर होने पर सबको गलत साबित किया था और उन्हें इस बात पर गर्व होगा। रैसलमेनिया 30 के मेन इवेंट को बदलने के लिए ब्रायन और उनकी लंबी फैन फॉलोविंग ने ही WWE को मजबूर किया था। ब्रायन ने बतिस्ता और ट्रिपल एच के खिलाफ ट्रिपल थ्रेड मैच में जीत हासिल की और अपने टाइटल को तब तक बचाए रखा जब तक उन्हें चोट के चलते उसे गंवाना नहीं पड़ा था। ब्रायन यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी थे, उन्होंने टैग टीम चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी जीती थी। लेखक- ब्रायन, अनुवादक-नीरज पाण्डेय
Edited by Staff Editor