रॉयल रंबल अगले महीने हैं जिसका मतलब है कि नई कहानियों और संभावनाओं का समय शुरू हो रहा है और अब वो कहानियां बनेंगी वो रैसलमेनिया तक जाएंगी जिसकी वजह से हमें कुछ अच्छे मैच देखने को मिलेंगे। इस पूरे इवेंट में एक मैच सबका दिल जीतता है और हमें यैस मोमेंट लगता है कि यस मूवमेंट को 'लीप ऑफ फेथ' लेना ही चाहिए। ये हैं उससे जुड़े 5 कारण:
#1 शेन के रोल में बदलाव
जबसे ब्रैंड स्प्लिट हुआ है तबसे शेन ब्लू ब्रांड केकमिश्नर हैं, और वो ही इसमें फैसले ले रहे हैं। उनके अबतक हुए 4 मैच भी उनके इस रोल से ही सम्बंधित रहे हैं। क्या हो अगर रैसलमेनिया पर उनका मैच इसकी जगह पर एक रैसलर की तरह हो और उनकी कमिश्नर का पद ही दांव पर हो? अगर ऐसा होता है तो उन्हें खुद पर फोकस करने का ज़्यादा मौका मिलेगा। शेन ने 2006 में शॉन माइकल्स के खिलाफ अपना आखिरी सिंगल्स मैच जीता था, तो ये मैच एक अच्छी पहल होगा।
#2 शेन रैसलमेनिया में छाए रहते हैं
शेन ने रैसलमेनिया 32 और 33 में क्रमशः अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स केो खिलाफ मैच लड़ा है। उस समय उनका प्रदर्शन इतना जबरदस्त रहा है, कि लोग इस शो पर उनका इंतज़ार करते हैं। वहीं दूसरी तरफ डैनियल ब्रायन ने रैसलमेनिया 30 पर ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता को एक साथ हराया है, जिसके बाद वो WWE चैंपियन बने थे। यहां ये बात गौर करने वाली है कि इन तीनों ने कुल 33 चैंपियनशिप जीती हुई हैं। अब ये डैनियल ब्रायन की रिंग में प्रभुता के बारे में बहुत कुछ कहता है।
#3 डैनियल ब्रायन की रैसलिंग को लेकर उत्सुकता
डैनियल ब्रायन का कहना है कि वो 8 डॉक्टर्स से क्लियर किए जा चुके हैं, और वो रिंग में वापसी भी करना चाहते हैं,लेकिन अंतिम निर्णय तो WWE के डॉक्टर्स तथा मेडिकल टीम को करना है। डैनियल ने इस बात को माना कि उन्होंने ब्री से अपनी चोट वाली बात छुपा के रखने को कही थी, ताकि वो कुछ और समय तक रैसलिंग कर सकें। अब इससे ये तो साफ है कि अगर उन्हें रैसलिंग करने की अनुमति मिल जाती है तो उन्हें रिंग से दूर रख पाना संभावित नहीं रहेगा।
#4 डैनियल सबसे पसंदीदा बेबीफेस हैं
डैनियल ब्रायन के अंदर वो ताकत है कि रैसलिंग को अलविदा कहने के बावजूद वो जब भी एरीना में आते हैं तो लोग यैस यसै की चैंट्स लगाना शुरु कर देते हैं। अब ये बात तो समझ में आती है कि फैंस आज भी उन्हें प्यार करते हैं और अगर वो रिंग में आते हैं तो उन्हें फैंस का पूरा समर्थन मिलेगा। यहाँ सबसे बड़ी बात ये है कि वो एक ऐसे बेबीफेस हैं जिसके नाम से WWE आज भी पैसा बना सकती है।
#5 एक कंट्रोलर होना चाहिए
इस हफ्ते और पिछले कुछ हफ्तों में जिस तरह से शेन और डैनियल के बीच कुछ तल्खी दिखी, फिर चाहे वो केविन ओवंस और सैमी जेन को निकालने वाली बात हो या फिर कुछ और। इससे इन दोनों के बीच भविष्य में एक मैच की संभावनाएं बढ़ गई है। अभी रैसलमेनिया दूर है लेकिन वहां के लिए एक मैच के बी; अब स्मैकडाउन पर डाल दिए गए हैं, और आने वाले वक्त में ये तल्खी बढ़कर एक धमाल ही मचाएगी, ये बात तय है।