#1 शेन के रोल में बदलाव
जबसे ब्रैंड स्प्लिट हुआ है तबसे शेन ब्लू ब्रांड केकमिश्नर हैं, और वो ही इसमें फैसले ले रहे हैं। उनके अबतक हुए 4 मैच भी उनके इस रोल से ही सम्बंधित रहे हैं। क्या हो अगर रैसलमेनिया पर उनका मैच इसकी जगह पर एक रैसलर की तरह हो और उनकी कमिश्नर का पद ही दांव पर हो? अगर ऐसा होता है तो उन्हें खुद पर फोकस करने का ज़्यादा मौका मिलेगा। शेन ने 2006 में शॉन माइकल्स के खिलाफ अपना आखिरी सिंगल्स मैच जीता था, तो ये मैच एक अच्छी पहल होगा।
Edited by Staff Editor