#2 शेन रैसलमेनिया में छाए रहते हैं
शेन ने रैसलमेनिया 32 और 33 में क्रमशः अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स केो खिलाफ मैच लड़ा है। उस समय उनका प्रदर्शन इतना जबरदस्त रहा है, कि लोग इस शो पर उनका इंतज़ार करते हैं। वहीं दूसरी तरफ डैनियल ब्रायन ने रैसलमेनिया 30 पर ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन और बतिस्ता को एक साथ हराया है, जिसके बाद वो WWE चैंपियन बने थे। यहां ये बात गौर करने वाली है कि इन तीनों ने कुल 33 चैंपियनशिप जीती हुई हैं। अब ये डैनियल ब्रायन की रिंग में प्रभुता के बारे में बहुत कुछ कहता है।
Edited by Staff Editor