#4 डैनियल सबसे पसंदीदा बेबीफेस हैं
डैनियल ब्रायन के अंदर वो ताकत है कि रैसलिंग को अलविदा कहने के बावजूद वो जब भी एरीना में आते हैं तो लोग यैस यसै की चैंट्स लगाना शुरु कर देते हैं। अब ये बात तो समझ में आती है कि फैंस आज भी उन्हें प्यार करते हैं और अगर वो रिंग में आते हैं तो उन्हें फैंस का पूरा समर्थन मिलेगा। यहाँ सबसे बड़ी बात ये है कि वो एक ऐसे बेबीफेस हैं जिसके नाम से WWE आज भी पैसा बना सकती है।
Edited by Staff Editor