#5 एक कंट्रोलर होना चाहिए
इस हफ्ते और पिछले कुछ हफ्तों में जिस तरह से शेन और डैनियल के बीच कुछ तल्खी दिखी, फिर चाहे वो केविन ओवंस और सैमी जेन को निकालने वाली बात हो या फिर कुछ और। इससे इन दोनों के बीच भविष्य में एक मैच की संभावनाएं बढ़ गई है। अभी रैसलमेनिया दूर है लेकिन वहां के लिए एक मैच के बी; अब स्मैकडाउन पर डाल दिए गए हैं, और आने वाले वक्त में ये तल्खी बढ़कर एक धमाल ही मचाएगी, ये बात तय है।
लेखक: रैसलिंग मास्टर 88 अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor