#1 वो कहीं और भी अपना जलवा दिखाने की कोशिश कर सकते हैं
यदि WWE दबाव में आकर डेनियल को रिंग में एक्टिव कम्पटीटर के रूप में वापसी करने का मौका दे भी देती है तो क्या गारंटी है कि वे चोट का बहाना लेकर उन्हें साइडलाइन नही कर सकते हैं। ब्रायन जिस तेजी से काम करते हैं उनके पास चोटिल होने का इतिहास है और उन्हें ही पता होगा कि दोबारा रैसलिंग करने देने के लिए उन्होंने WWE के सामने कितने पापड़ बेले हैं। लेकिन इस बात को देखते हुए कि ब्रायन रैसलिंग करने के लिए काफी उत्सुक हैं इस बात में दम लगती है कि वो WWE के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाने दें और फिर कहीं और जाकर अपना जलवा दिखाएं। विश्व का हर अन्य प्रमोशन उन्हें अपने साथ पाकर प्रसन्न होगा। लेखक-आदित्य रंगाराजन, अनुवादक-नीरज पाण्डेय
Edited by Staff Editor