रैस्लिंग बिज़नस में अभी रोमन रेन्स के निलम्बन की बातें चल रही है। कंपनी का शील्ड के पूर्व सदस्य के साथ ऐसा करना उनकी क्लास और प्रोफेशनलिज्म दर्शाती है। लेकिन इससे उन्हें तगड़ा झटका भी लगा है। पर इससे आलोचक बहुत खुश हो गए हैं। रोमन से नफरत करनेवालों ने भी शायद ऐसा नहीं सोचा होगा कि उनसे इतनी बड़ी गलती हो जाएगी। अब जब वें विंस मैकमैहन की कंपनी में बैकग्राउंड में चले गए हैं, तो उन्हें बहुत ख़ुशी हो रही होगी। इन्ही सभी बातों के बीच में कहीं न कहीं डीन एम्ब्रोज़ हैं। रोमन रेन्स के पुराने साथी ने सैथ रॉलिन्स पर ब्रीफ़केस कैश इन कर के WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए। दर्शक उनकी जीत का जश्न माना रहे हैं और ये सोच रहे हैं कि कंपनी ने उनके भविष्य के बारे में क्या सोचा है। यहाँ पर रोमन रेन्स की वापसी पर भी बात हो रही है और बैटलग्राउंड में उनकी वापसी पर शील्ड के तीनों सदस्यों के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच के कयास लगाए जा रहे हैं। लेकिन क्या डीन की जीत के बाद उनके चैंपियन रन को बाद के लिए ताला जा सकता है? क्या ये सब इतना आसान होगा? वैसे डीन को वहीँ होना चाहिए जहाँ वें हैं। शायद रोमन रेन्स का ख़िताब जीतना कंपनी के लिए सही नहीं होगा और सैथ रॉलिन्स को वापस उस ख़िताब का पीछा करना चाहिए, जो उन्होंर कभी नहीं गंवाया। इसकी शुरुआत लुनाटिक फ्रिंज से होनी चाहिए। उन्हें उसी जगह पर होना चाहिए जहाँ पर वें इतनी मेहनत के बाद पहुंचे हैं। इससे WWE को काफी सफलता मिलेगी और डीन के चाहनेवाले भी खुश होंगे। ये रहे डीन एम्ब्रोज़ के चैंपियन बने रहने की 5 वजह: #5 दर्शकों के चहेते नए टैलेंट को चैंपियनशिप देने का शायद ये सबसे अच्छा तरीका है। ये बहुत ही आसान दिखाई देता है। वैसे भी यर कोई छोटा मोटा ख़िताब नहीं, WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप है। के डीन को ये ख़िताब केवल इसल मिल जाना चाहिए, क्योंकि वें दर्शकों के चहिते हैं। लेकिन ये सचाई नहीं है। डीन केवल एक रात में चैंपियन नहीं बने। इसकी शुरुआत शील्ड से हुई जहाँ पर दर्शक इस स्टेबल से नफरत करते थे और वें हर हफ्ते टीवी पर आ जाते थे। इसकी शुरुआत तब हुई जब वें ट्रिपल एच और उनके अथॉरिटी के खिलाफ खड़े हुए। उन्होंने औसत तब किया जब कोई ऐसा नहीं किया करता था। इसकी शुरुआत तब हुई जब सैथ रॉलिन्स ने उन्हें धोखा देकर रिंग के बीच में हमला किया। ज़ाहिर सी बात है जो दर्शक डीन एम्ब्रोज़ को उनके WWE में आने के पहले से जानते थे, उन्हें उनकी काबिलियत का अंदाज़ा था। ये सब उनकी लगन, ज़ज़्बे और कड़ी मेहनत का फल है। जब दर्शक डीन की आँखों में देखते हैं तो उन्हें मालुम पड़ता है कि डीन को इस जीत से बढ़कर भी और बहुत कुछ चाहिए। ये होता है दर्शकों का चाहिता होना और एक बार यहाँ पर पहुँच पर आपको यहाँ पर कायम रहना पड़ता है। एम्ब्रोज़ में ये बात थी और उन्होंने MITB की जीत के बाद अपने रवैये में बदलाव लाया। वें अभी अपने पुरे कण्ट्रोल में हैं और उनका आत्मविश्वास अपने चरम पत है। वें अभी सबसे अगल हैं और ये नज़र आता है। #4 वें ऐसा कर सकते हैं जिसने भी रोमन रेन्स को रैस्लिंग करते हुए देखा है उसके लिए ये बहुत बड़े विवाद का विषय है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनकी इतनी आलोचना हुई लेकिन फिर भी वें यहाँ तक पहुँच गए। सचाई यहॉ ये है की उनके काफी सुधार आया है। लेकिन वें डीन नहीं है। डीन को समय के साथ अपने में सुधार लाने की ज़रूरत नहीं पड़ती। WWE को जैसा सुपरस्टार चाहिए, वैसा स्टार बनने के लिए उन्हें साल के समय की ज़रूरत नहीं है। वें तैयार हैं, मतलब वें रिंग में अभी किसी के साथ भी काम कर सकते हैं। वें किसी दिग्गज या फिर किसी फाइव स्टार रैसलर के साथ रिंग में उतर सकते हैं। सबसे बड़ी बात डीन अपने आप को संभाल सकते हैं। इसका ये मतलब नहीं कि वें कंपनी के सबसे अच्छे हैं। दर्शकों उन्हें पसंद करते हैं और उनका सम्मान करते हैं लेकिन वें उन्हें सैथ रॉलिन्स, ऐजे स्टाइल्स और सेमी जेन से बेहतर होते नहीं देखना चाहेंगे। लेकिन अगर बात कंपनी के सबसे महत्वपूर्ण बेल्ट को ले जाने की हो तो डीन ही सबसे सही विकल्प हैं। उनका एटिट्यूड सही है, उनका रवैया सही है और वें किसी के साथ भी अच्छा काम कर सकते हैं। वें मैच को कामयाब बनाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं और ये सच्चे रैसलर की निशानी है। ज़रूरत पड़ने पर वें कभी भी बदल सकते हैं। वें मैच को धीमा भी कर सकते हैं और इसकी रफ़्तार भी बढ़ा सकते हैं। वें सच्चे रैसलर की तरह WWE का बेल्ट उठाएंगे, क्योंकि WWE ने उन्हें ऐसा करने के लिए चुना है। #3 रोमन के हील टर्न की तैयारी ज़रूरत पड़ने पर डीन टर्न भी कर सकते हैं और ऐसा करने के बावजूद उनके लिए बजनेवाली तालियों में कोई कमी नहीं आएगी। वें जो भी काम करते हैं बहुत अच्छा करते हैं और दर्शक उनसे जितना प्यार करते हैं उतना ही उनसे नफरत भी करने लग जाएंगे। लेकिन ऐसा क्यों करें? क्यों WWE के सबसे पसंदीदा बेबीफेस को हील बना दिया जाये? केवल इसलिए कि रोमन रेन्स वापसी कर रहे हैं और विंस मैकमैहन चाहते है की ऐसा हो? सच बात तो ये है कि डीन के चैंपियन रहते ही रोमन के पास हील टर्न का सुनहरा मौका है। WWE के दर्शक तो इसी का इंतज़ार कर रहे थे। WWE ने रोमन को जो पुश दिया उसे दर्शकों ने नहीं अपनाया। वें एक अच्छे बहरूपिये हैं और उन्हें केवल सही समय की ज़रूरत है। जिसे रोमन अपना भाई कहते थे, उसके चैंपियन रहते उनका वापसी करने से अच्छा कुछ और नहीं हो सकता। इसी बीच डीन एम्ब्रोज़ के पास भी दर्शकों के दिल में और जगह बनाने का भरपूर समय होगा। इसके लिए उन्हें लगातार हर मैच जीतना पड़ेगा। उन्हें अपने आप में ऐसा स्वैगर दिखाना होगा जैसा आज तक किसीने नहीं दिखाया हो। ऐसा करने से रोमन के हील टर्न के लिए मंच तैयार होगा। रेन्स एम्ब्रोज़ को सबके सामने रिंग में अधमरा छोड़कर चले जाएंगे। इससे डीन एम्ब्रोज़ को दर्शकों का और अधिक प्यार मिलेगा और वहीँ रोमन रेन्स कंपनी के सबसे हॉटेस्ट हील बन जाएंगे। इसमें दोनों का फायदा है। #2 डीन में सीएम पंक वाली बात है 2011 में जब सीएम पंक ने पाइप बोम्ब का इस्तेमाल किया तब उन्होंने रैस्लिंग दुनिया में उलटफेर कर दिया था। WWE के इतिहास में शायद पहली बार किसी WWE सुपरस्टार ने अपने किरदार से बाहर निकल कर कोई काम किया होगा। एटिट्यूड एरा के बाद से दर्शकों को ऐसा पहला रैसलर मिला है, कि जो बोलता है वो करता है और दर्शकों के इतने करीब हो। WWE के इतिहास में इतना असरदार शायद ही कोई और होगा। क्या यहाँ पर इतिहास दोहराई जाएगी? डीन एम्ब्रोज़ ने भी अपनों शुरुआत शानदार प्रोमो के साथ की। उनमें और WWE के वफादार सीएम पंक में कई समानताएं हैं। दोनों सच्चे हैं, ईमानदार हैं और अपना काम पूरी लगन से करते हैं। उनमें जो बात है वो रोमन रेन्स में नहीं है और इस के अलावा दर्शक उनमे और अधिक कुछ न कुछ देखना चाहते हैं। एम्ब्रोज़ एक सीधे-साधे रैसलर हैं और उन्होंने यहाँ तक पहुँचने के लिए काफी लम्बा सफर तय किया है। उन्होंने ने हार के बाद कभी भी बहानेबाज़ी नहीं की और आज वहां पहुँच गए हैं जहाँ पहुंचना था। दर्शकों के लिए ऐसे ही पंक थे और उनके लिए ऐसे ही डीन एम्ब्रोज़ हैं। वें पंक की तरह WWE में बदलाव करने नहीं आएं हैं और न ही वें यहाँ पर किसी तरह का बदलाव लाना चाहते हैं। उन्हें ऐसा कुछ करने की ज़रूरत की नहीं है। वें यहाँ पर पंक का अधूरा काम पूरा करने आएं हैं। पंक के उस काम के बाद शायद उन्हें ऐसा मौका नहीं मिलता। उनके और पंक में इतनी समानताएं है, ये तो डीन एम्ब्रोज़ के लिए एक बोनस है। #1 रोमन रेन्स इस काम के लिए सही नहीं है अगर रोमन रेन्स WWE की वैलनेस पॉलिसी को भंग नहीं करते तो आज वें कंपनी के टॉप स्टार होते। वें समरस्लैम या उसके बाद तक चैंपियन बने रहते। भले ही दर्शक उनसे नफरत करते, लेकिन फिर भी वें कंपनी के टॉप गाए बने रहते। लेकिन वें इस जगह के लिए सही आदमी नहीं है। भले ही उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की होगी और यहाँ तक पहुंचे होंगे, लेकिन ते जगह उनके लिए ठीक नहीं है। फिलहाल ववन इस समय इस जगह के लिए सही आदमी नहीं है। जब एक योजना काम न करें थी हमे दूसरी योजना आप अपनानी चाहिए। यहाँ पर डीन एम्ब्रोज़ की एंट्री होती है। WWE को यहाँ पर बड़े नज़रिये से देखना चाहिए। भले ही रोमन ने इसके पहले किया हो, लेकिन ये काम न करी। इससे उनका फायदा नहीं है। उन्हें पुश करने के लिए WWE ने उन्हें फंड्स, स्पॉटलाइट और मेन इवेंट में रखा। डीन के पास उतना ही समय था और उन्हें WWE ने कम समय दिया गया था। डीन एम्ब्रोज़ के पास भी रोमन रेन्स के जैसा ही समय है, लेकिन यहाँ पर वें उनसे आगे निकल चुके हैं। वापसी के बाद रोमन रेन्स अपनी जगह बना लेंगे शायद हील बनकर। लेकिन इसी बीच चैंपियनशिप के लिए सबसे सही विकल्प है डीन एम्ब्रोज़। शायद कहीं ऐसा न हो जाये कि रोमन को कभी ये ख़िताब न मिले। लेखक: टॉम क्लार्क, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी