नए टैलेंट को चैंपियनशिप देने का शायद ये सबसे अच्छा तरीका है। ये बहुत ही आसान दिखाई देता है। वैसे भी यर कोई छोटा मोटा ख़िताब नहीं, WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप है। के डीन को ये ख़िताब केवल इसल मिल जाना चाहिए, क्योंकि वें दर्शकों के चहिते हैं। लेकिन ये सचाई नहीं है। डीन केवल एक रात में चैंपियन नहीं बने। इसकी शुरुआत शील्ड से हुई जहाँ पर दर्शक इस स्टेबल से नफरत करते थे और वें हर हफ्ते टीवी पर आ जाते थे। इसकी शुरुआत तब हुई जब वें ट्रिपल एच और उनके अथॉरिटी के खिलाफ खड़े हुए। उन्होंने औसत तब किया जब कोई ऐसा नहीं किया करता था। इसकी शुरुआत तब हुई जब सैथ रॉलिन्स ने उन्हें धोखा देकर रिंग के बीच में हमला किया। ज़ाहिर सी बात है जो दर्शक डीन एम्ब्रोज़ को उनके WWE में आने के पहले से जानते थे, उन्हें उनकी काबिलियत का अंदाज़ा था। ये सब उनकी लगन, ज़ज़्बे और कड़ी मेहनत का फल है। जब दर्शक डीन की आँखों में देखते हैं तो उन्हें मालुम पड़ता है कि डीन को इस जीत से बढ़कर भी और बहुत कुछ चाहिए। ये होता है दर्शकों का चाहिता होना और एक बार यहाँ पर पहुँच पर आपको यहाँ पर कायम रहना पड़ता है। एम्ब्रोज़ में ये बात थी और उन्होंने MITB की जीत के बाद अपने रवैये में बदलाव लाया। वें अभी अपने पुरे कण्ट्रोल में हैं और उनका आत्मविश्वास अपने चरम पत है। वें अभी सबसे अगल हैं और ये नज़र आता है।