जिसने भी रोमन रेन्स को रैस्लिंग करते हुए देखा है उसके लिए ये बहुत बड़े विवाद का विषय है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनकी इतनी आलोचना हुई लेकिन फिर भी वें यहाँ तक पहुँच गए। सचाई यहॉ ये है की उनके काफी सुधार आया है। लेकिन वें डीन नहीं है। डीन को समय के साथ अपने में सुधार लाने की ज़रूरत नहीं पड़ती। WWE को जैसा सुपरस्टार चाहिए, वैसा स्टार बनने के लिए उन्हें साल के समय की ज़रूरत नहीं है। वें तैयार हैं, मतलब वें रिंग में अभी किसी के साथ भी काम कर सकते हैं। वें किसी दिग्गज या फिर किसी फाइव स्टार रैसलर के साथ रिंग में उतर सकते हैं। सबसे बड़ी बात डीन अपने आप को संभाल सकते हैं। इसका ये मतलब नहीं कि वें कंपनी के सबसे अच्छे हैं। दर्शकों उन्हें पसंद करते हैं और उनका सम्मान करते हैं लेकिन वें उन्हें सैथ रॉलिन्स, ऐजे स्टाइल्स और सेमी जेन से बेहतर होते नहीं देखना चाहेंगे। लेकिन अगर बात कंपनी के सबसे महत्वपूर्ण बेल्ट को ले जाने की हो तो डीन ही सबसे सही विकल्प हैं। उनका एटिट्यूड सही है, उनका रवैया सही है और वें किसी के साथ भी अच्छा काम कर सकते हैं। वें मैच को कामयाब बनाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं और ये सच्चे रैसलर की निशानी है। ज़रूरत पड़ने पर वें कभी भी बदल सकते हैं। वें मैच को धीमा भी कर सकते हैं और इसकी रफ़्तार भी बढ़ा सकते हैं। वें सच्चे रैसलर की तरह WWE का बेल्ट उठाएंगे, क्योंकि WWE ने उन्हें ऐसा करने के लिए चुना है।