ज़रूरत पड़ने पर डीन टर्न भी कर सकते हैं और ऐसा करने के बावजूद उनके लिए बजनेवाली तालियों में कोई कमी नहीं आएगी। वें जो भी काम करते हैं बहुत अच्छा करते हैं और दर्शक उनसे जितना प्यार करते हैं उतना ही उनसे नफरत भी करने लग जाएंगे। लेकिन ऐसा क्यों करें? क्यों WWE के सबसे पसंदीदा बेबीफेस को हील बना दिया जाये? केवल इसलिए कि रोमन रेन्स वापसी कर रहे हैं और विंस मैकमैहन चाहते है की ऐसा हो? सच बात तो ये है कि डीन के चैंपियन रहते ही रोमन के पास हील टर्न का सुनहरा मौका है। WWE के दर्शक तो इसी का इंतज़ार कर रहे थे। WWE ने रोमन को जो पुश दिया उसे दर्शकों ने नहीं अपनाया। वें एक अच्छे बहरूपिये हैं और उन्हें केवल सही समय की ज़रूरत है। जिसे रोमन अपना भाई कहते थे, उसके चैंपियन रहते उनका वापसी करने से अच्छा कुछ और नहीं हो सकता। इसी बीच डीन एम्ब्रोज़ के पास भी दर्शकों के दिल में और जगह बनाने का भरपूर समय होगा। इसके लिए उन्हें लगातार हर मैच जीतना पड़ेगा। उन्हें अपने आप में ऐसा स्वैगर दिखाना होगा जैसा आज तक किसीने नहीं दिखाया हो। ऐसा करने से रोमन के हील टर्न के लिए मंच तैयार होगा। रेन्स एम्ब्रोज़ को सबके सामने रिंग में अधमरा छोड़कर चले जाएंगे। इससे डीन एम्ब्रोज़ को दर्शकों का और अधिक प्यार मिलेगा और वहीँ रोमन रेन्स कंपनी के सबसे हॉटेस्ट हील बन जाएंगे। इसमें दोनों का फायदा है।