2011 में जब सीएम पंक ने पाइप बोम्ब का इस्तेमाल किया तब उन्होंने रैस्लिंग दुनिया में उलटफेर कर दिया था। WWE के इतिहास में शायद पहली बार किसी WWE सुपरस्टार ने अपने किरदार से बाहर निकल कर कोई काम किया होगा। एटिट्यूड एरा के बाद से दर्शकों को ऐसा पहला रैसलर मिला है, कि जो बोलता है वो करता है और दर्शकों के इतने करीब हो। WWE के इतिहास में इतना असरदार शायद ही कोई और होगा। क्या यहाँ पर इतिहास दोहराई जाएगी? डीन एम्ब्रोज़ ने भी अपनों शुरुआत शानदार प्रोमो के साथ की। उनमें और WWE के वफादार सीएम पंक में कई समानताएं हैं। दोनों सच्चे हैं, ईमानदार हैं और अपना काम पूरी लगन से करते हैं। उनमें जो बात है वो रोमन रेन्स में नहीं है और इस के अलावा दर्शक उनमे और अधिक कुछ न कुछ देखना चाहते हैं। एम्ब्रोज़ एक सीधे-साधे रैसलर हैं और उन्होंने यहाँ तक पहुँचने के लिए काफी लम्बा सफर तय किया है। उन्होंने ने हार के बाद कभी भी बहानेबाज़ी नहीं की और आज वहां पहुँच गए हैं जहाँ पहुंचना था। दर्शकों के लिए ऐसे ही पंक थे और उनके लिए ऐसे ही डीन एम्ब्रोज़ हैं। वें पंक की तरह WWE में बदलाव करने नहीं आएं हैं और न ही वें यहाँ पर किसी तरह का बदलाव लाना चाहते हैं। उन्हें ऐसा कुछ करने की ज़रूरत की नहीं है। वें यहाँ पर पंक का अधूरा काम पूरा करने आएं हैं। पंक के उस काम के बाद शायद उन्हें ऐसा मौका नहीं मिलता। उनके और पंक में इतनी समानताएं है, ये तो डीन एम्ब्रोज़ के लिए एक बोनस है।