अगर रोमन रेन्स WWE की वैलनेस पॉलिसी को भंग नहीं करते तो आज वें कंपनी के टॉप स्टार होते। वें समरस्लैम या उसके बाद तक चैंपियन बने रहते। भले ही दर्शक उनसे नफरत करते, लेकिन फिर भी वें कंपनी के टॉप गाए बने रहते। लेकिन वें इस जगह के लिए सही आदमी नहीं है। भले ही उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की होगी और यहाँ तक पहुंचे होंगे, लेकिन ते जगह उनके लिए ठीक नहीं है। फिलहाल ववन इस समय इस जगह के लिए सही आदमी नहीं है। जब एक योजना काम न करें थी हमे दूसरी योजना आप अपनानी चाहिए। यहाँ पर डीन एम्ब्रोज़ की एंट्री होती है। WWE को यहाँ पर बड़े नज़रिये से देखना चाहिए। भले ही रोमन ने इसके पहले किया हो, लेकिन ये काम न करी। इससे उनका फायदा नहीं है। उन्हें पुश करने के लिए WWE ने उन्हें फंड्स, स्पॉटलाइट और मेन इवेंट में रखा। डीन के पास उतना ही समय था और उन्हें WWE ने कम समय दिया गया था। डीन एम्ब्रोज़ के पास भी रोमन रेन्स के जैसा ही समय है, लेकिन यहाँ पर वें उनसे आगे निकल चुके हैं। वापसी के बाद रोमन रेन्स अपनी जगह बना लेंगे शायद हील बनकर। लेकिन इसी बीच चैंपियनशिप के लिए सबसे सही विकल्प है डीन एम्ब्रोज़। शायद कहीं ऐसा न हो जाये कि रोमन को कभी ये ख़िताब न मिले। लेखक: टॉम क्लार्क, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी