2014 में जब शील्ड एक साथ टीवी पर दिखी थी तबसे अबतक उसके मेंबर्स कई बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं,जिनमें रोमन 3 बार, सैथ 2 बार और एम्ब्रोज़ 1 बार WWE वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं। इसके उलट अगर देखें तो आप पाएंगे कि एम्ब्रोज़ को सबसे कम सफलता मिली है, और जब वो इस साल वापस आए तो ये उम्मीद की जा रही थी कि वो हील टर्न करेंगे, पर उससे पहले ही वो चोटिल हो गए, और अगले 8 से 9 महीने तक एक्शन से बाहर रहेंगे। ये उनके करियर के लिए अच्छा है और ये हैं उसके कारण:
#5 फैंस एम्ब्रोज़ की कमी को महसूस करेंगे
जबतक शील्ड की वापसी इस साल नहीं हुई थी तबतक एम्ब्रोज़ के मिज़ संग सेगमेंट्स भी बेकार लग रहे थे। उनकी उपस्थिति के लिए शील्ड का होना ज़रूरी बन गया था, पर अगर उसके उलट अगर उनकी कमी महसूस हो तो उनकी वापसी में और मज़ा आएगा।
#4 भविष्य में समोआ जो संग लड़ाई
अब ये तो सभी जानते हैं कि समोआ जो ने ही एम्ब्रोज़ को चोटिल किया है और ये ज़ाहिर सी बात उनके बीच भविष्य में एक लड़ाई की नींव रख दे रहा है। अगर वो इसमें ये भी जोड़ दें कि इन दोनों ने कभी साथ लड़ाई नहीं की तो ये इस इस कहानी को और आनंदमयी बना देगा।
#3 एम्ब्रोज़ के लिए आराम ज़रूरी था
2012 में एंट्री करने के समय से ही डीन ने कभी छुट्टी नहीं ली है। अगर आप सैथ रॉलिन्स संग उनकी लड़ाई के दौरान उनकी 1 महीने की छुट्टी की बात कह रहे हैं तो वो एक फ़िल्म की शूटिंग पर गए थे। उन्होंने 2014 और 2015 में सबसे ज़्यादा मैच लड़े हैं, और ये अल्पविराम उन्हें उस रेस्ट यानि आराम का मौका देगा, जिसकी उन्हें सख्त जरूरत थी।
#2 हील टर्न के लिए उत्सुकता बढ़ेगी
जब इस साल शील्ड साथ आया था, तबसे इस बात की अटकलें लग रही थी कि WWE जल्द ही डीन को हील बनाने वाली है, पर इस चोट ने इसपर अल्पविराम लगा दिया है। असल में ज़रूरी बात ये थी कि फैंस भी यही चाहते थे और WWE भी यही सोच रही थी, पर अब उनके हील के रूप में वापस आने का इंतज़ार हर कोई कर रहा है।
#1 एम्ब्रोज़ बनाम रॉलिंस का नेचुरल बिल्ड अप
अब तक हमने एक फेस एम्ब्रोज़ और हील रॉलिन्स को देखा है, पर इन बार हम हील एम्ब्रोज़ और फेस रॉलिन्स को देखेंगे, जो कि काफी नया होगा। अब जब रॉलिन्स ने वो टैग टीम टाइटल फिर जीतें है जो उन्होंने एम्ब्रोज़ संग 2 बार जीते थे, तो ये फ़्यूड पक्का है। लेखक: रोहित रंजन, अनुवादक: अमित शुक्ला