#2 हील टर्न के लिए उत्सुकता बढ़ेगी
Ad

जब इस साल शील्ड साथ आया था, तबसे इस बात की अटकलें लग रही थी कि WWE जल्द ही डीन को हील बनाने वाली है, पर इस चोट ने इसपर अल्पविराम लगा दिया है। असल में ज़रूरी बात ये थी कि फैंस भी यही चाहते थे और WWE भी यही सोच रही थी, पर अब उनके हील के रूप में वापस आने का इंतज़ार हर कोई कर रहा है।
Edited by Staff Editor