इस बार की रैसलमेनिया से पहले कंपनी हमें काफी सारी ट्विस्ट दिखा रही है जो वाकई में रैसलमेनिया को और भी ज्यादा बेहतरीन करते जा रहे हैं। कंपनी की क्रिएटिव टीम स्टोरीलाइन को ज्यादा से ज्यादा रोचक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है और इसमें सफल भी होती जा रही है।
स्मैकडाउन लाइव के WWE चैंपियनशिप में कंपनी ने हमें ट्विस्ट मुस्तफा अली की इंजरी के बाद से दिखाना शुरू कर दिए थे, जब एलिमिनेशन चैंबर में मुस्तफा अली की जगह कोफ़ी किंग्सटन को मौका दिया गया और कोफ़ी ने पूरी लाइमलाइट चुरा ली।
कोफ़ी किंग्सटन ने गोटलैंड मैच में लगभग 1 घंटे से भी ज्यादा देर तक परफॉर्मेंस की और चैंपियनशिप जीतने से बिल्कुल थोड़ा सा चूक गए। इसके बाद फिर जब फ़ास्टलेन में कोफ़ी, चैंपियन डेनियल ब्रायन का सामना करने वाले थे तो विंस मैकमैहन ने उन्हें रिप्लेस कर केविन ओवेंस को उनकी जगह दे दी।
मैकमैहन टाइटल मैच को ट्रिपल थ्रेट मैच बनाना चाहते थे जो कोफ़ी, केविन और डेनियल के बीच होता लेकिन कोफ़ी किंग्सटन को दरकिनार करते हुए वापस मुस्तफा अली को ट्रिपल थ्रेट मैच में रख दिया गया।
फ़ास्टलेन में डेनियल ब्रायन ने मुस्तफा अली को पिन करते हुए चैंपियनशिप बरकरार रखी। आइये जानते हैं डेनियल के चैंपियनशिप रिटेन करने की 5 बड़ी वजह।
#5 केविन ओवेंस को आगे के लिए प्रोटेक्ट करना
केविन ओवेंस ने फ़ास्टलेन में मुस्तफा अली के साथ मिलकर बेहतरीन प्रदर्शन किया, हालांकि दर्शक कोफ़ी-कोफ़ी चिल्ला रहे थे लेकिन दोनों ने अपने प्रदर्शन में कोई कमी नहीं की। इस मैच में डेनियल ब्रायन ने मुस्तफा अली को पिन किया और ये स्टोरीलाइन का हिस्सा था क्योंकि कंपनी नहीं चाहती थी कि केविन ओवेंस को कमजोर दिखाया जाए और उन्हें चैंपियनशिप मैच में आगे रखा जाए।
इसके पिन न होने से एक और बात साफ़ होती है कि कोफ़ी किंग्सटन की रैसलमेनिया स्टोरीलाइन में कुछ परिवर्तन हुआ है और कंपनी आगे जाकर एक बार फिर मुस्तफा अली की जगह कोफ़ी को दे सकती है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 एक शानदार ट्रिपल थ्रेट मैच
विंस मैकमैहन को बिग ई और जेवियर वुड्स ने इस बात के लिए मनाया कि कोफ़ी किंग्सटन को दोबारा से टाइटल मैच में डाला जाना चाहिए। विंस मैकमैहन ने कोफ़ी, केविन ओवेंस और डेनियल ब्रायन के बीच एक ट्रिपल थ्रेट मैच की घोषणा की थी लेकिन कोफ़ी को अचानक ही हटाकर उनकी जगह मुस्तफा अली को दे दी गई। इससे कोफ़ी किंग्सटन को द बार के खिलाफ हैंडीकैप मैच लड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा।
लेकिन अब कोफ़ी किंग्सटन को दोबारा चैंपियनशिप मैच में लाया जा रहा है और इसमें केविन ओवेंस भी शामिल हैं क्योंकि हम पहले ही बता चुके हैं कि केविन ओवेंस पिन नहीं हुए हैं।
शुरुआत में ऐसी अफवाहें थी कि टाइटल मैच डेनियल ब्रायन और एक वापसी कर रहे सुपरस्टार (केविन ओवेंस) के बीच होगा लेकिन कंपनी ने आखिरी समय में सब कुछ बदल दिया ताकि ट्रिपल थ्रेट मैच बनाया जा सके।
#3 डेनियल ब्रायन को करियर का सर्वश्रेष्ठ रन देने के लिए
डेनियल ब्रायन पहले भी कई बार चैंपियन रह चुके हैं लेकिन तब उन्हें काफी छोटा रन दिया जाता था। यदि अब देखा जाए तो डेनियल ब्रायन काफी लंबे समय से चैंपियन हैं और इस बार उन्हें इंजरी भी नहीं हुई हैं। डेनियल ब्रायन ने पिछले कुछ वक्त से एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ रैसलर के रूप में अपनी पहचान बना ली है।
डेनियल ब्रायन ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि दर्शक उन्हें बू करेंगे लेकिन उनकी उम्मीद के मुताबिक दर्शक उन्हें काफी बू करते हैं। लेकिन दर्शक भी इस बात को नहीं नकार सकते कि डेनियल ब्रायन के पास टैलेंट और स्किल्स की कोई कमी नहीं है। डेनियल ब्रायन का रन अभी कुछ महीने और चलना चाहिए जैसा कि हम 2010 में बतिस्ता का हील टर्न और 2003 में द रॉक की हॉलीवुड पर्सनैलिटी को देख चुके हैं।
#2 डेनियल ब्रायन चैंपियनशिप के साथ एक लंबे रन के लिए तैयार हैं
कुछ हील टर्न वास्तव में रैसलर्स के करियर के लिए काफी अच्छे साबित हुए हैं और इन हील टर्न ने दर्शकों को भी काफी एंटरटेन किया है। बतिस्ता अपने टाइम के सबसे बड़े बेबीफेस रैसलर्स में से एक थे लेकिन सहीं वक्त आने पर उन्होंने हील टर्न ले लिया और इस हील टर्न में काफी कम्फ़र्टेबल थे। बतिस्ता खुद इस बात को स्वीकार करते हैं कि वे एक बेकार बेबीफेस थे।
डेनियल ब्रायन के लिए हम ऐसा नहीं कह सकते कि वे बेकार बेबीफेस थे क्योंकि सभी जानते हैं कि वे इस एरा के सबसे बड़े फेस में से एक रह चुके हैं और यही कारण है कि वे एक बेहतरीन हील भी बने हुए हैं।
इस बात में कोई शक नहीं है कि रैसलमेनिया में कोफ़ी चैंपियनशिप जीत रहे हैं लेकिन कंपनी अब भी डेनियल ब्रायन को एक लंबा रन देना चाहती है।
#1 रैसलमेनिया में कोफ़ी किंग्सटन के मैच के लिए
हमने पिछले स्लाइड में भी मेंशन किया है कि रैसलमेनिया में कोफ़ी किंग्सटन मैच जीतने वाले हैं। इस समय क्राउड का पूरा सपोर्ट कोफ़ी किंग्सटन को हैं इसीलिए केविन और मुस्तफा के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी दर्शक कोफ़ी-कोफ़ी चिल्लाते रहे।
यह समय कोफ़ी किंग्सटन का है और कंपनी के पास कोफ़ी के लिए एक बेहतरीन स्टोरीलाइन है। हालांकि कंपनी का शुरू में कोफ़ी को निकालना उचित नहीं था लेकिन कंपनी ने अपनी भूल को सुधारते हुए वापस कोफ़ी को टाइटल मैच में ले लिया।
कोफ़ी किंग्सटन एक बेहतरीन रैसलर हैं और कोफ़ी ने शुरूआती दिनों में खुद विंस मैकमैहन के खिलाफ भी फ्यूड्स लड़ी हैं और इसी वजह से विंस मैकमैहन कोफ़ी को पसंद नहीं करते। लेकिन दर्शकों को देखते हुए विंस को अपना फैसला बदलना पड़ा और उन्हें अंडरडॉग के रूप में टाइटल शॉट में शामिल कर लिया।