अगर आपने स्मैकडाउन लाइव का पिछला एपिसोड मिस कर दिया है तो आपने WWE चैंपियनशिप पर एक बड़ी घोषणा मिस कर दी है। जिन्दर महल अपना WWE टाइटल पंजाबी प्रिज़न स्ट्रक्चर के अंदर रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। पंजाबी प्रिज़न मैच करीब एक दशक बाद WWE बैटलग्राउंड में देखने को मिलेगा। इस घोषणा के बाद WWE यूनिवर्स से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं और कुछ दर्शक इसका सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ इसका विरोध। आइए नज़र डालते हैं उन 5 कारणों पर जो बताते हैं कि क्यों पंजाबी प्रिजन मैच कराना एक बेहतरीन आइडिया है।
देखने में आकर्षक
1 / 5
NEXT
Published 29 Jun 2017, 12:43 IST