ग्रैंड फिनाले
Ad
मई में बैकलैश में शुरू हुई जिंदर और रैंडी की फिउड का अंत पंजाबी प्रिजन मैच से होगा। इस फिउड के आखिरी मैच को बड़ा बनाना जरुरी है और लकड़ी के इस स्ट्रक्चर में इस मैच को कराना मज़ेदार होगा। जिंदर महल इस मैच को जीतकर अपनी रेप्युटेशन बढ़ा सकते हैं। वहीं स्ट्रक्टर के कारण बैरन कॉर्बिन का भी मनी इन द बैंक से कैश इन करने के आसार कम ही नज़र आते हैं। लेखक : ऋजु दासगुप्ता, अनुवाक : मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor