#4 यह US टाइटल की वैल्यू बढ़ाता है
बैरन कॉर्बिन के बारे में आप कुछ भी कहें, उन्होंने अपने खेल में काफी सुधार किया है और कंपनी के टॉप रैसलर बनने के कगार पर हैं। हालांकि उन्होनें एजे स्टाइल्स की तरह इस टाइटल के प्रेस्टीज को उपर ले जाने की तरफ इशारा नहीं किया। डॉल्फ जिगलर जैसा एक अनुभवी रैसलर इस टाइटल को जॉन सीना के ओपन चैलेंज और द मिज के इंटरकांटिनेंटल टाइटल की तरह आगे बढ़ा सकता है।
Edited by Staff Editor