#1 यह WWE का उन्हें पहचान देने का तरीका है
शॉन माइकल्स की तरह जिगलर की उत्साही रिंग शैली कुछ फैंस के समझ के परे है, लेकिन उनके विरोधियों को उनके WWE के प्रति उनके समर्पण की सराहना करनी चाहिए। WWE ने उन्हें मिड-कार्ड में नए कॉल अप के साथ कई सालों से सबसे उपर रखा है, यह दिखाता है कि WWE का उनके उपर काफी भरोसा है। लेकिन उन्होनें द शोऑफ को दो पे-पर-व्यू इवेंट और टीम सीना के टीम नेक्सस के खिलाफ सर्वाइव करने के बाद भी आगे नहीं बढ़ाया। ऐसा प्रतीत होता है कि यह टाइटल उन्हें पहचान दिलाने का WWE का तरीका था। लेखक- डेनियल वुड, अनुवादक- तनिष्क सिंह तोमर
Edited by Staff Editor