WWE SmackDown में ड्रेक मेवरिक को 24/7 चैंपियन बनाने के 5 बड़े कारण

Maverick captured his fifth 24/7 Championship reign this week on SmackDown Live.

#2 वह एक फुल टाइम रेसलर बनने वाले हैं

Spud wrestled regularly in Impact Wrestling but hasn't since he joined WWE.

ड्रेक मेवरिक अपने करियर में सबसे अच्छे इम्पैक्ट रेसलिंग में रॉकस्टार स्पड के नाम से जाने जाते हैं। मेवरिक के लिए यह जीत केवल एक बड़े करियर की शुरुआत है। WWE में उन्होंने 2 साल कंपनी के 205 लाइव ब्रांड के मैनेजर के रूप में बिताए। अब तो उनके पास टाइटल भी है और वह मैनेजर की कुर्सी भी संभाल रहे हैं और इससे पता चलता है कि वह कितने अच्छे रेसलर हैं।

यह सब चीज़ें उन्हें इस साल WWE रॉ और स्मैकडाउन के हर एक शो में फाइट करने वाला रेसलर बना सकती हैं और हो सकता है कि इस साल के अंत में उनके पास और टाइटल्स भी हों।

#1 साल के अंत में वह शादी करने जा रहे हैं

Maverick is finally the champion again and may be able to consummate his marriage with his wife.

ड्रेक मेवरिक के लिए 24/7 चैंपियन बनने की राह बिल्कुल आसान नहीं थी। मेवरिक अपनी शादी के दिन आर-ट्रुथ के हाथों अपना टाइटल हार गए थे और इससे पत्नी भी नाराज हो जाती है। अगर मेवरिक का यह सोचना है कि उनकी शादी कभी पूरी नहीं हो सकती तो फैंस के लिए उत्सुकता खत्म हो जाएगी।

लेकिन अब मेवरिक के पास टाइटल है और अब वह कुछ भी कर सकते हैं। इसके साथ यह देखना भी दिलचस्प होगा कि WWE उन्हें कैसे बुक करती हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications