Ad
जब एन्जो अमोरे रिंग में होते हैं तोे एक अलग ही लय में नज़र आते हैं। उनके द्वारा किया गया प्रोमो, बहुत ही ओजपूर्ण होता है। वो इतना अद्भुत प्रोमो कट करते हैं, कि साथ में मौजूद हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल भी हतप्रभ रह जाते हैं। इस समय ये बात कहना बेमानी नहीं होगी कि मिज़ के इलावा अगर कोई रैसलर अपने किरदार के साथ साथ अपने प्रोमोज से जान डाल देते हैं, तो वो सिर्फ एन्जो ही हैं।
Edited by Staff Editor