Ad
वैसे शायद आपमें से कई लोग इस बात से इनकार करें, लेकिन अगर ध्यान से देखा जाए तो अगर हल्क होगन और ब्रेट हार्ट लोगों के दिलों में आज भी राज कर रहे हैं, तो वो है उनका लुक और उनके वस्त्र। एक तरफ जहां सारे रैसलर्स अपनी लुक्स को तवज़्ज़ो नहीं देते, तो वहीं एन्जो का किरदार इसपर सबसे ज़्यादा फोकस करता है। उनकी इन-रिंग एबिलिटी चाहे अच्छी हुई हो या नहीं, मगर उनकी ऑन माइक स्किल्स बहुत अच्छी हैं।
Edited by Staff Editor