Ad
लोग अमूमन दो ही किस्म के लोगों को देखने जाते हैं, या तो स्टोन कोल्ड टाइप जो अपने प्रतिद्वंद्वी को पीट डालते हैं, या फिर रिक फ्लेयर टाइप जो पिटाई पाते हैं, और एन्जो रिक वाली कैटेगरी में आते हैं। आप कहें चाहे कुछ भी, लेकिन इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि एन्जो को पिटता देख हर किसी को खुशी ही महसूस होती है। अब इसे उनके किरदार की ताकत ना कहा जाए, तो फिर और क्या कहा जाए, कि वो अपने किरदार से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं और साथ ही टिकट्स भी सेल कर रहे हैं। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor