5 कारण जिसकी वजह से फैंस जॉन सीना को बू करते हैं

john-cena-espys-1476091209-800

जॉन सीना WWE के सबसे बड़े स्टार हैं, आपको इसकी कई वजह मिल जाएगी। वे कंपनी के टॉप गाए तो हैं। इसके अलावा उनके मर्चैंडाइज बिक्री के आंकड़े कमाल के हैं। वे बड़े स्टेज पर कमाल का काम करते हैं और मैच कार्ड में उनकी मौजूदगी से दर्शकों का उत्साह बढ़ जाता है। सीना छोटी उम्र के दर्शकों से बड़े आसानी से जुड़ गए हैं और उनके सुपरहीरो बन गए हैं। लेकिन एटीट्यूड एरा और रुथलेस्स एरा के दर्शक उन्हें मुख्य इवेंट का खिलाडी नहीं मानते। इतना ही नहीं सीना अगर टीवी पर बेबीफेस का किरदार भी निभाएं तो भी कुछ 'समझदार दर्शक' उन्हें बू करते हैं। इस आर्टिकल में हम इसी विषय पर चर्चा करते हुए इसके पीछे का कारण जानने की कोशिश करेंगे। तो दर्शकों का "सीना सक्स' चैंट्स और सीना को बू करने के पीछे का कारण क्या है? #5 PG एरा का चेहरा इस बात को मान लीजिए, जब WWE में लड़ाई हो रही थी तब, कहानी को स्टोन कोल्ड के आस पास बनाया गया और उन्होंने अथॉरिटी से पंगा लेकर उन्हें उनकी असली जगह दिखाई। जॉन सीना स्टोन कोल्ड के बिल्कुल उलट हैं। वे एक अच्छी छविवाले इंसान है, दान करते हैं और बच्चों के प्रिय हैं ना कि वैसे हैं जैसा बड़े दर्शक देखते आएं हैं। भले ही आज के समय में वे सबसे अच्छे रैसलर हों, लेकिन पुराने दर्शक जिन्हें सेक्स, खून और मार-धाड़ की आदत है। वे सीना को न्यू एरा का प्रतीक मानते हैं और उन्हें अपने से नहीं जोड़ पाते। आज सीना जिस बात के सबसे बड़े स्टार हैं, वहीँ चीज़ उनके खिलाफ काम कर गई। #4 किरदार में कोई बदलाव नहीं aj-styles-2-1476093951-800 रुथलेस्स अग्रेशन एरा के दर्शक जॉन सीना को 'टगनोमिक्स के प्रोफेसर’ के रूप में जानते हैं। लेकिन बेबीफेस बनने के बाद जब वे बच्चों के चहेते बने तबसे वे उसी किरदार में हैं। इसका मतलब है कि सीना आगे भी फेस बने रहेंगे और कंपनी के एम्बेसडर होंगे और कभी हील नहीं बनेंगे। इसके उलट दर्शक सालों से उनके हील टर्न की मांग करते आए हैं। सीना की तरह ही हल्क हॉगन का भी किरदार है जो बच्चों के चहेते थे और अपने किरदार में जान बचाए रखने के लिए एक समय पर हील बने (हॉलीवुड हल्क)। पता नहीं यहाँ पर दर्शकों की आवाज क्यों नहीं सुनी जा रही। #3 कंपनी गाए बनाम इंडिपेंडेंट स्टार्स cover-smackdown-1476093394-800 विंस मैकमैहन को एक तरह के रैसलर्स पसन्द है। दिखने में विशाल हों, प्रोमो दे पाएं और मार्केटेबल हों। इस तरह के किसी स्टार को वे कंपनी का टॉप स्टार बनाते हैं। और जॉन सीना के पास ये सब खूबियां हैं। खासकर ऐसे समय में जहाँ और एजे स्टाइल्स और केविन ओवन्स जैसा इंडिपेंडेंट स्टार स्मैकडाउन आउट रॉ के चैंपियन हैं। आज के न्यू एरा में अगर मौजूदा स्टार्स से बेबीफेस सीना की तुलना की जाये तो सीना हील बन जाएंगे। आज के स्टार्स सीना से बेहतर हैं लेकिन वे आने लुक्स के कारण टॉप पर नहीं पहुँचते बल्कि अपनी काबिलियत से पहुँचते हैं। अगर आपको याद हो तो सीएम पंक और डेनियल ब्रायन का सबसे यादगार लम्हा सीना के खिलाफ था, जहाँ पर उन्होंने सीना को मारकर अपर कार्ड के लिए जगह बनाई। इसलिए दर्शकों को सीना पसंद नहीं क्योंकि उनके ही कारण उनका पसंदीदा स्टार ऊपर नहीं आ पता। #2 उनकी बुकिंग कभी न हारनेवाले की तरह होती है john-cena-5-knuckle-1476090281-800 कंपनी के टॉप स्टार्स की बुकिंग अक्सर ऐसी होती हैं जहां पर उनकी ही जीत हो। लेकिन अगर ऐसा लगातार 14 सालों तक हो तो दर्शकों को दिक्कत होगी। दर्शकों को बदलाव देखना पसंद है। खासकर पुराने रैसलर्स का युवाओं के लिए जगह बनाना। लेकिन जॉन सीना को हमने ज्यादा हारते हुए नहीं देखा (भले ही आज वे एजे स्टाइल्स के हाथों हार रहे हों)। इसीलिए वे करीब एक दशक से कंपनी में है और 15 बार ख़िताब जीत चुके हैं। यही बात दर्शकों को हजम नहीं हो रही। #1 सीमित रैसलिंग काबिलियत summerslam-8-1476095181-800 कई रैसलिंग लेजेंड्स ने जॉन सीना के रैसलिंग काबिलियत पर सवाल खड़े किये हैं। ब्रेट हार्ट ने कहा कि वे पंच नहीं कर सकते। वहीँ कर्ट एंगल ने कहा, सीना बड़े लोकप्रिय हैं लेकिन वे रैसलिंग नहीं कर सकते। सैथ रॉलिन्स के अनुसार सीना रिंग में अच्छे नहीं है। हालांकि सीना ने अपनी रैसलिंग काबिलियत काफी हद तक सुधारी है, लेकिन आज के रैसलर्स की तुलना में इतना काफी नहीं है। और वे अब रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड के काफी करीब हैं। इस अन्याय से दर्शक लगातार जॉन सीना को बू करते हैं। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications