विंस मैकमैहन को एक तरह के रैसलर्स पसन्द है। दिखने में विशाल हों, प्रोमो दे पाएं और मार्केटेबल हों। इस तरह के किसी स्टार को वे कंपनी का टॉप स्टार बनाते हैं। और जॉन सीना के पास ये सब खूबियां हैं। खासकर ऐसे समय में जहाँ और एजे स्टाइल्स और केविन ओवन्स जैसा इंडिपेंडेंट स्टार स्मैकडाउन आउट रॉ के चैंपियन हैं। आज के न्यू एरा में अगर मौजूदा स्टार्स से बेबीफेस सीना की तुलना की जाये तो सीना हील बन जाएंगे। आज के स्टार्स सीना से बेहतर हैं लेकिन वे आने लुक्स के कारण टॉप पर नहीं पहुँचते बल्कि अपनी काबिलियत से पहुँचते हैं। अगर आपको याद हो तो सीएम पंक और डेनियल ब्रायन का सबसे यादगार लम्हा सीना के खिलाफ था, जहाँ पर उन्होंने सीना को मारकर अपर कार्ड के लिए जगह बनाई। इसलिए दर्शकों को सीना पसंद नहीं क्योंकि उनके ही कारण उनका पसंदीदा स्टार ऊपर नहीं आ पता।