Ad
कंपनी के टॉप स्टार्स की बुकिंग अक्सर ऐसी होती हैं जहां पर उनकी ही जीत हो। लेकिन अगर ऐसा लगातार 14 सालों तक हो तो दर्शकों को दिक्कत होगी। दर्शकों को बदलाव देखना पसंद है। खासकर पुराने रैसलर्स का युवाओं के लिए जगह बनाना। लेकिन जॉन सीना को हमने ज्यादा हारते हुए नहीं देखा (भले ही आज वे एजे स्टाइल्स के हाथों हार रहे हों)। इसीलिए वे करीब एक दशक से कंपनी में है और 15 बार ख़िताब जीत चुके हैं। यही बात दर्शकों को हजम नहीं हो रही।
Edited by Staff Editor