Ad
कई रैसलिंग लेजेंड्स ने जॉन सीना के रैसलिंग काबिलियत पर सवाल खड़े किये हैं। ब्रेट हार्ट ने कहा कि वे पंच नहीं कर सकते। वहीँ कर्ट एंगल ने कहा, सीना बड़े लोकप्रिय हैं लेकिन वे रैसलिंग नहीं कर सकते। सैथ रॉलिन्स के अनुसार सीना रिंग में अच्छे नहीं है। हालांकि सीना ने अपनी रैसलिंग काबिलियत काफी हद तक सुधारी है, लेकिन आज के रैसलर्स की तुलना में इतना काफी नहीं है। और वे अब रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड के काफी करीब हैं। इस अन्याय से दर्शक लगातार जॉन सीना को बू करते हैं। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor