क्रिस बेन्वा असल में एक अंडरडॉग थे। वो WCW और ECW से WWE में आए और वहाँ पर भी अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे थे। उन्होंने जिस किस्म की लड़ाइयाँ लड़ी वो कोई आसान नहीं थी। अमूमन फैंस एक अंडरडॉग के तौर पर आए रैसलर के साथ हो जाते हैं, जैसा कि डेनियल ब्रायन और सैमी जेन के साथ हुआ। क्रिस थोड़े अलग थे, क्योंकि वो अपने मूव्स को बहुत ही अच्छे तरह से एक्ज़ेक्युट करते थे। WWE की आदत है कि वो हमेशा ही बॉडी बिल्डर लोगों को पसंद करती हैं। ये एक बड़ी वजह है कि ना सिर्फ क्रिस बल्कि उनके जैसे और भी रैसलर्स कभी भी कम्पनी का चेहरा नही बन सके, भले ही उनमें कितना हुनर था।
Edited by Staff Editor