5 कारण जिसकी वजह से क्रिस बेन्वा को आज भी फैंस प्यार करते हैं

chris-benoit-a-fight-to-the-death-documentary-heaven-1494737149-800
#3 नास्टेल्जिया का शिकार हुए
chrisbenoit027-1494737299-800

क्रिस पहले फोर हॉर्समेन का हिस्सा बने, और उन दिनों की एक याद हमारे साथ है। आपको उनके हरे रंग के चश्में याद है ना, और उनका वो किरदार जिसमें वो एक अच्छे रैसलर की तरह पेश हुए। उनके बारे में सबसे अच्छी याद है उनका 2004 में रॉयल रम्बल जीतना और सबसे बुरी वो काली रात जिसने लोगों के दिलों में घर कर लिया है। उन जैसा रैसलर ही नहीं, बल्कि कई ऐसे रैसलर्स जो उनसे ज़्यादा अच्छे थे, सब इसी नास्टेल्जिया का शिकार बने। लोगों ने सिर्फ अच्छी चीज़ें याद रखी, लेकिन वो ये भूल गए कि हर किसी की ज़िंदगी और करियर में एक ऐसा दौर आता है जहाँ उसे उस नास्टेल्जिया की जगह आगे बढ़ने की ज़रूरत होती है, लेकिन लोग इस चीज़ को भूलकर आगे बढ़ने के लिए तैयार ही नहीं थे। आखिरकार वो भी इसका शिकार हुए और वो काली रात भी आई जिसने हमारे बीच क्रिस की सिर्फ यादें ही बाकी रखी।