रोमन रेंस अच्छे आदमी नहीं है। वे बुरे आदमी भी नहीं है। वे केवल द गाए हैं, खासकर क्लैश ऑफ़ चैंपियंस पर रुसेव के खिलाफ US ख़िताब जीतने के बाद। हालांकि समाओन सुपरमैन के लिए कई दर्शक चीयर करते हैं, लेकिन वे अधिकतर दर्शकों के चहेते स्टार नहीं हैं। वे दिखने में टॉल, डार्क और हैंडसम हैं लेकिन केवल दिखने पर हम उन्हें द गाए नहीं कह रहे।
रेन्स को हर बार मुश्किल परिस्तिथि में डाला जाता है, लेकिन वे हर बार उस परिस्तिथि को पार कर के आगे बढ़ जाते हैं। पिछले कुछ सालों में WWE ने कई बेहतरीन मैचेस दिए हैं। भले ही वे रिंग में अच्छा काम करते हों, लेकिन दर्शकों के लिए ये काफी नहीं है। रेन्स हमेशा से ख़राब बुकिंग और अत्याधिक पुश का शिकार होते आएं हैं।
ये तो साफ़ है कि कंपनी ने रेन्स के बढ़ते हुए किरदार के साथ जल्दबाज़ी कर दी। लेकिन कई दर्शक अब पुराने रेन्स को भूलकर आगे बढ़ चुके हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो इसे नहीं मानते। रेन्स को अभी भी आगे बढ़ने में दिक्कत हो रही है और ये तबतक चलेगा जबतक वे सही दिशा में न बढे।
लेकिन इन सबके बावजूद दर्शक उनसे काफी प्यार करते हैं और मैं यहां पर उसके कारण बताऊंगा:
1. वे अपना 100% देते हैं
रेन्स की मेहनत पर कोई दर्शक सवाल नहीं उठा सकता। वे मेहनती हैं और हर मैच के साथ उनका खेल भी निखर रहा है। वे कई बार कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं और कई बार ये कारगर भी रहता है।
भले ही वे मैच में अपनी ओर से 100% दे दें, लेकिन इसके अलावा भी और कई चीज़ें हैं जिनपर एक मैच का कामयाब होने या ना होना निर्धारित होता है। ऐसा नहीं है कि उनमें किसी चीज़ की कमी है, बल्कि वे शील्ड के साथ कई यादगार लम्हे दे चुके हैं। उन्हें केवल जादू दिखाने के लिए सही चीज़ की ज़रूरत है।
2. विरोधियों के साथ अच्छी केमिस्ट्री
रोमन रेन्स मैच को कामयाब बनाने का काम तो करते ही हैं, इसके वाला वे जिसके साथ काम कर रहे हैं उसके साथ बह जाते हैं। रिंग में विरोधी के साथ अच्छी केमिस्ट्री होना बहुत अच्छी बात है। एक मैच को कामयाब बनाने में दोनों रैसलर्स की ज़रूरत होती है, लेकिन ऐसा करना हर एक के बस की बात नहीं।
दूसरे रैसलर्स के साथ अच्छे से काम करने के पीछे का एक कारण है कि बैकस्टेज रोमन को सभी पसन्द करते हैं। रेन्स का स्वभाव अच्छा है और उनके मैचेस अच्छे होते हैं।
3. बुरे रेन्स ही सही रेन्स हैं
पिछले कुछ समय में दर्शकों को बुरे रेन्स की एक झलक मिल चुकी है। मेरे ख्याल से ये काफी कम है और मैं रेन्स और ज्यादा ख़राब बोलते हुए, विरोधियों पर हमला करते हुए देखना चाहूंगा। इस तरह की पर्सनालिटी ही रेन्स को आगे मददगार साबित होगी।
इसी संदर्भ में आप शील्ड के बारे में सोचिए। रेन्स के लिए ऐसा किरदार ही सही है। लेकिन जब शील्ड टूटी तब कंपनी रेन्स के साथ बिल्कुल अलग दिशा में बढ़ गयी। रेन्स इस दिशा से पूरी तरह तो पलट नहीं सकते, लेकिन उनके बातें करने के खराब अंदाज़ से उन्हें नुकसान की जगह फायदा होगा।
4. अपने अहम पर कंट्रोल
पिछले दो सालों में रेन्स पर काफी दबाब पड़ा है लेकिन वे उस दबाब को सहन करते हुए आगे बढ़ चुके हैं। रेन्स ने सामने आकर उन्हें मिले मौकों के लिए शुक्रिया कहा। उनमें दूसरे रैसलर्स की तरह अंहकार नहीं है।
रेन्स को मालूम है कि उनके रगों में रैसलिंग बहती है और वे एक रैसलर परिवार से आते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें मौकों के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। रेन्स को लेकर काफी अफवाह होती है, लेकिन रेन्स अपनी जगह पर स्थिर हैं। दर्शकों को उनका अहंकार पसंद है।
5. दर्शकों का साथ
इस आखिरी स्लाइड में रेन्स और दर्शक दोनों का साथ है। जिस तरह रेन्स के साथी रैसलर्स के पास रेन्स के खिलाफ कुछ बुरा कहने के लिए नहीं है, वैसे ही उनके प्रसंशकों को भी उनके खिलाफ कुछ बुरा कहने को नहीं है। सोशल मीडिया पर हम रेन्स को उनके प्रसंशकों के साथ देख सकते हैं।
चाहे कोई उनके बारे में कितना ही बुरा क्यों न बोले, रेन्स कभी भी इसका ग़ुस्सा अपने प्रसंशकों पर नहीं निकालते। वे इंटरव्यू का सम्मान करते हैं और उसमें हिस्सा लेते हैं। रेन्स के प्रसंशकों को रोमन एम्पायर कहा जाता है। हाल ही में जब PWI 500 पर रेन्स को #1 स्थान मिला तब उन्हें दर्शकों के साथ शूटआउट किया। इसपर उन्होंने उनसे नफरत करनेवालों पर भी शॉट लिया।
जी हाँ!
लेखक: सारा हिर्श, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी