पिछले कुछ समय में दर्शकों को बुरे रेन्स की एक झलक मिल चुकी है। मेरे ख्याल से ये काफी कम है और मैं रेन्स और ज्यादा ख़राब बोलते हुए, विरोधियों पर हमला करते हुए देखना चाहूंगा। इस तरह की पर्सनालिटी ही रेन्स को आगे मददगार साबित होगी।
Trending
इसी संदर्भ में आप शील्ड के बारे में सोचिए। रेन्स के लिए ऐसा किरदार ही सही है। लेकिन जब शील्ड टूटी तब कंपनी रेन्स के साथ बिल्कुल अलग दिशा में बढ़ गयी। रेन्स इस दिशा से पूरी तरह तो पलट नहीं सकते, लेकिन उनके बातें करने के खराब अंदाज़ से उन्हें नुकसान की जगह फायदा होगा।
×
Feedback
Why did you not like this content?
Was this article helpful?
Thank You for feedback
About the author
सुर्यकांत त्रिपाठी
सिएरा, होटल, इंडिया, इको, लिमा, डेल्टा
#Shield
#HoundsofJustice
Wrestling Fan!
Cricket and Football follower.