Ad
पिछले दो सालों में रेन्स पर काफी दबाब पड़ा है लेकिन वे उस दबाब को सहन करते हुए आगे बढ़ चुके हैं। रेन्स ने सामने आकर उन्हें मिले मौकों के लिए शुक्रिया कहा। उनमें दूसरे रैसलर्स की तरह अंहकार नहीं है। रेन्स को मालूम है कि उनके रगों में रैसलिंग बहती है और वे एक रैसलर परिवार से आते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें मौकों के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है। रेन्स को लेकर काफी अफवाह होती है, लेकिन रेन्स अपनी जगह पर स्थिर हैं। दर्शकों को उनका अहंकार पसंद है।
Edited by Staff Editor